सोनुआ/Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के रामचंद्रपुर जोड़ापोखर में नव युवक किसान समिति द्वारा क्रिसमस पर दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चो, युवाओं और युक्तियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलकूद और प्रतिस्पर्धा आयोजित किए गए जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांव के बच्चो, युवाओं और युक्तियों और ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाया.


विज्ञापन
video
Video Player
00:00
00:00
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पोड़ाहाट पंचायत के मुखिया जॉशेप मुर्मू ने विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया. मौके पर आयोजन समिति के लुखीराम मार्डी, शशि टुडु, साधु चरण मार्डी, जोरमन दास, विशाल दास, राजू महतो,लक्ष्मी महतो,दशरथ महतो अर्जुन हंसदा, मुकेश महतो, चेतन महतो,अन्य कमेटी के सदस्य मौजूद थे.

विज्ञापन