सोनुआ/Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के मदांग जाहिर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई. इस खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिये विभिन्न प्रकार के आकर्षक और मनोरंजक खेल आयोजित हुए. मदांग जाहिर स्कूल मैदान के पास तालाब में युवकों के लिये आकर्षक तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसे देखने के लिये तालाब के चारों ओर सैकड़ों लोगों की संख्या में भीड़ जुटी. प्रतियोगिता के आयोजन में कमिटी के दिनेश प्रधान, शिवकुमार प्रधान, अखलेश प्रधान, सुनील प्रधान, राकेश प्रधान, संजीत प्रधान, रूपेश प्रधान, चंद्रशेखर प्रधान, ब्रजेश प्रधान, भुवनेश प्रधान, विकास प्रधान, दीपू, दीपेश, चंदन, किशोर, अनीश, बिटु, राजा, तन्मय, तथागत, नैतिक समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.
इस दौरान तैराकी में सामड विजेता और प्रधान पुर्ती उपविजेता रहे जबकि साईकिल रेस में रवि हेम्ब्रोम विजेता और डांसर जामुदा, जवानों के लिये 1500 मीटर दौड़ में लक्ष्मण महतो विजेता और राम महतो उपविजेता, जवानों के लिये 100 मीटर दौड़ में लक्ष्मण महतो विजेता और परमेश्वर बोदरा उपविजेता, महिलाओं के लिये बम ब्लास्ट प्रतियोगिता में देवंती महतो विजेता और जयंती बोबोंगा उपविजेता, सामान्य ज्ञान में अमित महतो विजेता और आर के हेम्ब्रोम उपविजेता, बुजुर्गों के लिये सुई धागा रेस में रफेल बानरा विजेता और दुर्गा महली उपविजेता रहे.
लड़कियों के लिये बैलून फोड़ में सपना बोदरा विजेता और पुतुल गागराई उपविजेता, बच्चों के लिये 100 मीटर दौड़ में लखन हांसदा विजेता और उमेश हांसदा उपविजेता, लड़कियों के लिये सुई धागा रेस में सपना बोदरा विजेता और ज्योति गागराई उपविजेता, लड़कियों के लिये 100 मीटर दौड़ में निभारानी हेम्ब्रोम विजेता और सुलेखा गागराई उपविजेता, बच्चों के लिये मेढ़क रेस में शिवा सोय विजेता और उमेश हांसदा उपविजेता, बच्चों के लिये बिस्कुट रेस में अमीर बोयपाई विजेता और बिरसा बोदरा उपविजेता रहे.