सोनुआ/Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के बिनका में 17, 18 जनवरी को मकर संक्रांति और कुङमी नए वर्ष के उपलक्ष्य में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के पहले दिन का आयोजन बुधवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी और आंदोलनकारी अमित महतो ने फीता काटते हुए सीनियर साईकिल रेस प्रतियोगिता का उद्घाटन किए. अतिथि के रूप में डॉ गजेंद्र नायक, रामेश्वर महतो, राजू नायक, मनोज हिन्दवार, जगबंधु महतो, नेटवर नायक, अशोक महतो, सुमित महतो, अरविंद महतो, संदीप महतो, खुशवंत महतो, प्रशांत महतो, खेल संचालक बंधन महतो और डोमन चंद्र महतो आदि सभी नव युवक संघ के सदस्य उपस्थित थे.
17 जनवरी के प्रतियोगिता में जिसमें लड़कों के वर्ग में 100 मीटर का दोड़, 200 मीटर का दौड़, लड़कों के लिए मुर्गा लड़ाई, सुई धागा रेस, जवानों के लिए 100 मीटर दौड़, बूढ़ों का 100 मीटर दौड़ , ल़डकियों के 100 मीटर दौड़, जवानों के लिए तीन तीन प्रतियोगियों का सिलेक्शन किया गया है.इन सभी खेलों के साथ साथ अन्य लगभग 35 वार्षिक प्रतियोगिताओं का सिलेक्शन कल 18 तारीख को पूनः किया जाएगा.महिला और पुरुष वर्ग में साईकिल रेस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार टाटा तनिष्क कंपनी का सोने की अंगुठी और ढेरों आकर्षक और ब्रांडेड उपहार आयोजन कमेटी नव युवक संघ बिनका, सोनुआ, कोल्हान के द्वारा दिया जाएगा.18 जनवरी प्रतियोगिता के फाइनल के दिन जनता के सेवा में जन मुद्दाओं को लेकर क्षेत्र में आंदोलन करने वाले सभी आंदोलनकारियों को सम्मानीय किया जाएगा.