सोनुआ/ Jayant Pramanik सीआरपीएफ 60 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार के निर्देशन में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा कैंप स्थित 60/जी कंपनी जवानों ने ग्रामीणों के साथ फुटबॉल मैच खेला.


इस दौरान कुईड़ा कैंप के समीप मैदान में ग्रामीणों और जवानों के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इस दौरान कुईड़ा क्षेत्र के कुईड़ा, गोटोम्बा, भालुरुंगी गांव के ग्रामीण शामिल थे. जिसके बाद ग्रामीणों को सीआरपीएफ कैंप में देशभक्ति से जुड़े फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म दिखा कर ग्रामीणों का मनोरंजन के साथ देश के प्रति उनकी कर्तव्य के प्रति जागरूक किया गया.
मौके पर कुईड़ा कैंप के सहायक कमाडेंट राजेश कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों को आपसी सहयोग बढ़ाने की अपील किया. वहीं सोनुआ स्थित सीआरपीएफ 60/एफ कैंप में नरंगा, झाड़गांव, सोनुआ, मधुपुर के ग्रामीणों को फिल्म दिखा कर मनोरंजन कराने के साथ आपसी मेलजोल बढाने की कोशिश की गई. फुटबॉल व फिल्म कार्यक्रम के बाद सीआरपीएफ जवानों ने ग्रामीणों को जलपान कराया. मौके पर सीआरपीएफ 60/एफ कैंप के सहायक कमाडेंट विकास कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण व सीआरपीएफ जवान उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur