सोनुवा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एएनएम, जीएनएम समेत एनआरएचएम के सभी अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मी मंगलवार को अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गये


. जिससे, सोनुवा की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरह चरमरा गयी है. स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से वैक्सीनेशन कार्य के अलावा स्वास्थ्य सेवा ठप पड़ गया है. मंगलवार को इलाज के लिए पहुंचे मरीज बगैर इलाज के वापस लौटने के लिए मजबूर हो गए. हड़ताल को लेकर सोनुवा सीएचसी के सभी अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार सुबह बैठक करने के बाद अपनी मांगो को लेकर रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया. रैली के दौरान अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए आवाज बुलंद किया. रैली सोनुवा सीएचसी से निकल कर चेकनाका, ओड़िया बस्ती, सोनापोस, मुख्य बाजार, बैंक ऑफ इंडिया, चांदनीचौक, हरिजन टोला, प्रधान बस्ती होते हुए वापस सोनुवा सीएचसी में समाप्त हुई. मौके पर सोनुवा के काफी संख्या में अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
