सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखण्ड के झालियामारा गांव में मंगलवार को सुबह 36 वर्षीय सुले हेमब्रम चिति सांप के कटने से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है.
विज्ञापन
इसे भी पढ़े
मिली जानकारी के मुताबिक युवक सुबह उठकर आपने घर में बैल को पुआल दे रहा था. इसी दौरान पुआल के अंदर छुपे सांप ने उसे पैर में डस दिया जिससे वह घायल हो गया.
विज्ञापन