सोनुआ Jayant Pramanik प्रखंड में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव- पार्वती का विदाई बड़े ही धूमधाम से बाजे- गाजे के साथ किया गया. इससे पूर्व चेकनाका दुर्गा मंदिर से भगवान शिव और माता पार्वती की बारात निकाली गई.

विज्ञापन
जिसमें कई बच्चे भूत- प्रेत के वेश- भूषा में शामिल हुए. सोनुआ के आस- पास क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने इस विदाई में हिस्सा लिया. विदाई जुलूस चेकनका होते हुए बाजार, प्रधान बस्ती, चांदनी चौक से तालाब स्थित पंचमुखी शिव मंदिर पहुची. जिसके बाद कमेटी द्वारा सभी को प्रसाद वितरण किया गया.

विज्ञापन