सोनुआ/ Jayant Pramanik वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की संबद्ध शैक्षिक ईकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति रांची द्वारा आयोजित प्रांतीय फुटबाॅल खेल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को गुमला जिले के बसिया के सरना मैदान में सम्पन्न हुई. इस प्रतियोगिता में प• सिंहभूम, खूंटी, रांची, गुमला और सिमडेगा जिले के शिशु विद्या मंदिर की छात्राओं की 16 टीमों ने भाग लिया था. जिसमें फाइनल मुकाबला सोनुआ के दीन दयाल शिशु विद्या मंदिर निश्चिंतपुर और खूंटी के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सालेहातु स्कूल के बीच खेला गया. जिसमें पेनाल्टी सूट आउट में निश्चिंतपुर की टीम विजेता बनी.
मंगलवार को विजेता ट्रॉफी के साथ छात्राएं विद्यालय पहुंची. जहां सभी छात्राओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार ने सभी छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने आगे भी इसी तरह विद्यालय का नाम रोशन हो ऐसी कामना की. साथ ही विद्यालय परिवार की और से सभी छात्रों को शाॅल, स्कूल बैग और माला पहनाकर स्वागत किया. उसके बाद विद्यालय की छात्र- छात्राओं द्वारा विजय जुलूस निकाला गया.
मौके पर विद्यालय के शिक्षक अश्विनी दाश मनोज भारती, सुजीत प्रधान, गोपेश प्रधान, विष्णु दास, दशरथ दास, पूर्व शिक्षक चन्द्रशेखर प्रधान, शिक्षिका सुलेखा महतो, प्रीति प्रधान, तारामनी हांसदा, सरिता प्रधान, बेबी महतो, निर्मला सतपथी, शिल्पा महतो आदि उपस्थित थे.