सोनुआ (Jayant Pramanik) दीनदयाल शिशु/ विद्या मंदिर निश्चिंतपुर विद्यालय जो श्री हरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित सोनुआ प्रखंड में हिन्दी माध्यम का एकमात्र ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां कक्षा शिशु प्रवेश से कक्षा दसवीं तक की गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा के साथ बच्चों में शिक्षा, संस्कार, स्वावलम्बन , समाज सेवा, राष्ट्र के प्रति प्रेम व समर्पण, सर्वोच्च त्याग, अनुशासन, शिष्टाचार की महत्ता तथा नैतिक मूल्यों की शिक्षाएं दी जाती है.
यह विद्यालय पूर्णतः गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर संचालित होती है. प्रतिदिन विद्यालय का शुभारंभ वंदना के साथ किया जाता है जिसके लिए भैया बहनों द्वारा प्रतिदिन पवित्र वंदना स्थल पर माता सरस्वती,भारत माता एवं सृष्टि के गर्भ स्थल ओम के तस्वीर के समक्ष भव्य एवं आकर्षक अल्पना/ रंगोली का निर्माण किया जाता है और शंखनाद के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण सहित दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करते हुए विद्या की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती की वंदना , एकात्मकता स्त्रोतम , गायत्री मंत्र और भारत माता वंदना तथा शांति पाठ किया जाता है. प्रतिदिन वंदना के उपरांत भैया/ बहनों में आत्मविश्वास और छुपी प्रतिभा ,कला को निखारने के उद्देश्य से सुभाषितानि एवं अमृत वचन की प्रस्तुति , प्रेरणा स्रोत एवं शिक्षाप्रद बोध कथाओं का प्रस्तुतीकरण का मंच प्रदान किया जाता है, तथा अंत में राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय गीत के साथ कक्षाओं का समापन किया जाता है.
दीनदयाल शिशु/ विद्या मंदिर प्रखंड का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहां प्रत्येक वर्ष विद्यालय के आचार्य एवं आचार्याओं के द्वारा भैया/ बहनों के आवास- गृह तक पहुंचकर अभिभावक संपर्क कर अध्ययनरत बालक- बालिकाओं के बौद्धिक एवं नैतिक मूल्यों के मुल्यांकन किए जाते हैं. पिछले कई वर्षों से यह विद्यालय प्रखंड में अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली के साथ ज्ञान- विज्ञान, खेल, लोक कला तथा अन्यान्य क्षेत्रों में अद्वितीय सेवा का प्रदशर्न करता रहा है. विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए नवीन नामांकन प्रारंभ किया गया है, कक्षा शिशु प्रवेश, शिशु बोध एवं प्रथम कक्षाओं में सीधा नामांकन संभव है किंतु कक्षा द्वितीय से कक्षा सप्तम तक की कक्षाओं में नामांकन के लिए दक्षता परीक्षा निर्धारित है. वर्तमान में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में नवीन नामांकन के फॉर्म उपलब्ध हो रहे हैं. विद्यालय के कार्यालय अवधि प्रातः 07: 30 से 11: 30 बजे तक पहुंच कर नामांकन एवं अन्यान्य जानकारियां प्राप्त की जा सकती है.
Reporter for Industrial Area Adityapur