सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड में एस्पायर संस्था द्वारा संचालित सामुदायिक शिक्षा संसाधन केंद्र का शुभारंभ किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गोलमुंडा पंचायत के मुखिया संजीव कंडियांग और विशिष्ट अतिथि भापजा के प्रखंड अध्यक्ष केदार नायक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया. इस दौरान एस्पायर संस्था के आरबीसी छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा हिन्दी, नागपुरी, आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किय. सभी अतिथियों ने संबोधन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को आगे बच्चों बच्चियों का बेहतर हो.
सामुदायिक शिक्षा संसाधन केंद्र का उद्देश्य है कि सब जगह गरीबी का अंत करना, भुखमरी समाप्त करना, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण हासिल करना तथा सतत कृषि को बढ़ावा देना, स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करना और सभी के लिए आजीवन तंदुरुस्ती को बढ़ावा देना, समावेशी और न्यायसंगत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना और सभी के लिए आजीवन शिक्षा-प्राप्ति के अवसरों को बढ़ावा देना. लैंगिक समानता हासिल करना और सभी महिलाओं और बालिकाओं का सशक्तिकरण करना, सभी के लिए जल और स्वच्छता की उपलब्धता और सतत प्रबंधन सुनिश्चित करना के अलावा अन्य उद्देश्य शामिल है.
मौके पर जिला परिषद् सदस्य जगदीश नायक, पंचायत सचिव मनीष तिवारी, प्रखण्ड समन्वयक कैलेश्वर सिंह, एलएपी समन्वयक स्वीटी कैलरेट किस्पोट्टा, सीईआरसी के सचिव संजीव कुंकल, अजय मुंडा उपमुखिया गणेश बोदरा, रैना कुमारी, पुजा गोप, ननिका मुंडा, संदीप बरवा, आकाश गर्दिया, हरेंद्र राम,गुरुचरण वानरा, देवव्रत महाकूड, विशाल महतो, जगनाथ सोरेन, तापन प्रधान, देवानंद गोप, घनश्याम पूर्ति, रंजिता प्रधान, संजू महतो, उपसिनी नायक, लक्ष्मी लगूरी, मोनिका चाकी, दीवार पूर्ति, सिद्धू जोंको अन्य सीईआरसी के सदस्य मौजूद थे.