सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखण्ड के निश्चिंतपुर में पवित्र सावन मास के तीसरे सोमवार में कांवर लेकर महादेशाल धाम जाने वाले कावंडियों की सेवा के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को निश्चिंतपुर में चक्रधरपुर के समाजसेवी राजू प्रसाद कसेरा के द्वारा सेवा शिविर लगाया गया.
शिविर में कावंडियों के लिए नि:शुल्क भंडारें की व्यवस्था की जाएगी. इधर सोनुआ बाजार में मां पाउडी कावंडियों संघ द्वारा केला, बिस्किट, एवं शरबत पानी का वितरण किया गया. भंडारें में मुख्य रूप से राज्य अल्पसंख्यक अयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड सम्मिलित हुए.
वही इस भंडारे को सफल बनाने में भानु साव, पप्पू साव, सुरेश गुप्ता, मदन विश्वकर्मा, मोहन यादव, छोटका साव, रमेश साव, रामसेवक साव, राजेश गुप्ता विनोद शर्मा, जोगी प्रसाद, कबीर पाण्डेय, अशीष वर्मा, दिलीप दत्ता, बनमाली प्रधान, बाबूलाल मांझी मौजूद रहे.