सोनुआ/ Jayant Pramanik : झारखंड पार्टी ने सेरेंगसिया के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर विजय दिवस मनाया. पार्टी के जिला अध्यक्ष कोलंबस हासंदा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सेंरेगसिया घाटी जाकर शहीद हुए लोगों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व सांसद सह केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चित्रसेन सिंकु ने कहा कि डॉ मुरलीधर साहू द्वारा लिखित किताब कोल्हान अंडर दा ब्रिटिश रूल और कैप्टन विलकिंग्सन को लिखा गया खत एवं अन्य आधार पर यह पता चलता है कि 19 नवंबर 1837 में जो सेंरेगसिया घाटी में युद्ध अंग्रेजों के खिलाफ हुआ था.
उन्होंने कहा कि इस युद्ध में एक भी आदिवासी नहीं मारे थे पर झारखंड सरकार द्वारा जो यहां बोर्ड लगाया गया है उसमें 26 आदिवासी लड़के शहीद हुए. यह गलत है और लोगों को भ्रमित कर रही है. पूर्व सांसद सह केंद्रीय विशेष आमंत्रित सदस्य दुर्गा प्रसाद जमुदा ने कहा आदिवासियों को सेंरेगसिया एवं जगन्नाथपुर में फांसी दी गई थी. वे सभी जमीन के लिए शहीद हुए थे.उन्हीं के बदौलत आज हम सभी खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं और अपने-अपने जमीन पर अधिकार बना कर रखे हैं.
जिस प्रकार वन अधिकार अधिनियम 2023 बना है इससे यह साबित होता है की जमीनों से हम सभी आदिवासियों का अधिकार यह सरकार छिनने पर लगी है. वनों से भी हमारा अधिकार खत्म करने पर लगी है. केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा झारखंड सरकार वन में बसे लोगों को जमीन का पट्टा तो दे रही है पर उनको राजस्व गांव का दर्जा नहीं दे रही है.जिससे वहां वर्षों से बसे लोगों को बहुत सारी परेशानियां हो रही है.
वहीं अन्य गांव के साथ सीमा का और बच्चों का जाति प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा हैं जिससे वे लोग सरकारी सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं मौके पर मुखिया मुंगी हंसदा, युवा अध्यक्ष रियांश समाड,महिला जिला अध्यक्ष सरस्वती दुबे, जिला सचिव होरोलसी सिंकु, बालकिशन दुरईबुरु,रतन गोप एवं गणमन लोग उपस्थित थे.