सोनुआ/Jayant Pramanik सोनुआ श्री हरि वनवासी विकास समिति, रांची (संबद्ध- वनवासी कल्याण केंद्र, झारखंड) द्वारा संचालित सोनुआ प्रखंड के दीनदयाल शिशु/ विद्या मंदिर निश्चिंतपुर में कक्षा द्वितीय से दशम तक के भैया/ बहनों का विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रर्दशनी (विज्ञान मेला) आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रामेश्वर तैसूम, सचिव हरेश्वर महतो, उपाध्यक्ष संजीव कुमार कांडेयांग, प्रधानाचार्य बाबूलाल पान और प्रभारी प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार के संयुक्त उपस्थिति में माता सरस्वती, ऊँ और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण और पुष्पार्चन किया गया.

कार्यक्रम में भैया/ बहनों द्वारा 56 माॅडल का प्रस्तुत किया. जिसमें भैया/ बहनों द्वारा सोलर सिस्टम, वर्षा जल संरक्षण, लिफ्ट हाउस, चंद्रयान 3, पवन मिल, पवन चक्की, जलचक्र, मानव श्वसन तंत्र, मानव हृदय, रेन डिडक्टर, जेसीबी,स्ट्रीट लाइट, म्यूजिक फायर डांस, आदि का प्रदर्शनी लगाया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सभी आचार्य/ आचार्या को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य अश्विनी दास, मनोज भारती, रमेश महतो, विष्णु दास, गोपेश प्रधान, सुजीत प्रधान, निर्मला सथपती, प्रीति प्रधान, तारामनी हांसदा, सुलेखा महतो, बेबी महतो एवं अभिभावक और भैया/ बहन उपस्थित थे. कार्यक्रम बड़ा ही मनमोहक, आनंददायक और प्रभावीपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ.
