सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के एस्पायर संस्था द्वारा भालूरोंगी क्लस्टर अंतर्गत आने वाले भालूरोंगी पंचायत के बिनका प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को बाल मेला का आयोजन किया गया. जिसमे भालूरोंगी प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में भालूरोंगी उप प्रमुख गणेश बोदरा,प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोरंजन दास, सारोथ प्रधान, वार्ड सदस्य पार्वती कायम के द्वारा फीता कटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके बाल मेला का शुभारंभ किया गया.

इस दौरान दोनों विद्यालय सभी शिक्षक, शिक्षिका और अभिभावक शामिल हुए. इसमें विभिन्न प्रकार जैसे क्राउन, ड्रॉइंग, रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट,क्लेवर्क, बेलून फोड़, म्यूजिकल चेयर, साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदी, नागपुरी हो आदिवासी भाषाओं नृत्य प्रस्तुत किया.स्कूल के शिक्षक शिक्षिका ने कहा इस तरह का कार्यकम हमारी सरकारी विद्यालय में नहीं होता है.
मौके पर स्कूल शिक्षक शिक्षिका,प्रेम लाल सोय, डोमन चंद्र महतो, ऋतु हाेरो, बसंती महतो युराज सोय, एस्पायर संस्था के विशाल महतो, देवानंद गोप, संजू महतो,उपासिनी नायक,आनुपंमा महतो, रोमा महतो, खुशबू महतो, वर्षा दास, पिंकी महतो, एसएमसी सदस्य एवं अभिवभाक अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
