सोनुआ/Jayant Pramanik : एस्पायर संस्था द्वारा सोनुआ प्रखंड के भालूरूंगी क्लस्टर अंतर्गत आनेवाले महुलडीहा स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीपीओ राजीव सिन्हा और गुलाब चंद्र कपूर के द्वार दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. बाल मेला में ड्रॉइंग, रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट, क्लेवर्क, बेलून फोड़, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतिस्पर्धा आयोजित किये गये. साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदी,ओड़िया, संबलपुरी, हो आदि भाषाओं में नृत्य प्रस्तुत किया.
स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एस्पायर संस्था द्वारा स्कूल में कार्यक्रम के आयोजन के लिये सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. मौके पर स्कूल शिक्षक महेंद्र महतो,प्रखंड समन्वयक कालेश्वर सिंह, एस्पायर संस्था के देवानंद गोप, देवव्रत महाकुड, विशाल महतो, उपासिनी नायक, संजू महतो,अनुपमा महतो, संध्या प्रधान,अन्य शिक्षक शिक्षिका एवं माता पिता अभिभावक मौजूद थे.