सोनुआ/Jayant Pramanik : निश्चिंतपुर स्थित दीनदयाल शिशु विद्या मंदिर मे सोमवार को अध्ययनरत वीं कक्षा के छात्र–छात्राओं को विदाई दी गई.
विज्ञापन
इस विदाई समारोह में 54 छात्र–छात्राओं को बुके एवं कलम डायरी देकर सम्मानित किया गया.मौके पर प्रधानाध्यापक बाबूलाल पान, ब्रजेश कुमार, गोपेश प्रधान, आश्वानी दास, मनोज भारती, सुजीत प्रधान, विष्णु दास, सुलेखा, प्रीति, तारामणि, सरिता, अन्य शिक्षक शिक्षिका स्कूली छात्र छात्राओं उपस्थित थे.
विज्ञापन