सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ के स्कूलों में बच्चों के उपस्थिति बढ़ाने व ड्रप आउट रोकने के लिए राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा शुरु हुई सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान को लेकर मंगलवार को सोनुआ एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय भवन में शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बीईईओ नवल किशोर सिंह ने अभियान को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्हेंने कहा कि बच्चे विद्यालय आते समय अपने रास्ते में सीटी बजाते हुए विद्यालय आयेंगे जिससे रास्ते के घरों के बच्चे भी उनसे प्रेरित होकर नियमित विद्यालय आना आरंभ कर देंगे.
मौके पर सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बताया गया कि इसे एक व्यापक जन आंदोलन के रूप में स्थापित करने हेतु सभी विद्यालय 11 जनवरी को पूर्वाह्न 8:30 से 9:30 के बीच सभी सोशल मीडिया में भी शेयर करेंगे ताकि विद्यालय एवं समाज के हर तबके को इस मुहिम के साथ जोड़ा जा सके. शिक्षकों सीटी बजा कर बच्चों को स्कूल बुलाये जाने का वीडियो व फोटो उठा कर ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप जैसे सभी सोशल मीडिया में जागरुकता फैलाने की अपील किया. मौके पर बीईईओ नवल किशोर सिंह, बीपीओ राजेश गुप्ता, बीआरपी हिमांशु शेखर महतो समेत काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षा कर्मी उपस्थित थे.