सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखंड के निश्चिंतपुर में न्यू एसएस इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल का गुरुवार को उद्घाटन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक और विशिष्ट अतिथि के रूप में सोनुआ प्रखंड के उप प्रमुख रचना महतो शामिल हुई . स्कूल में प्री नर्सरी से यूकेजी तक की पढ़ाई होगी.

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने अपने संबोधन में अभिभावकों से कहा कि शिक्षा के बिना हर चीज अधूरा है. शिक्षा ही हमे आगे का रास्ता दिखाता है. शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान है जिसे हमसे कोई छीन नहीं सकता.
पूर्व जेएलएन के सेवानिवृत्त प्राचार्य नागेश्वर प्रधान ने अपने संबोधन में अभिभावकों से कहा कि इस क्षेत्र में एक अच्छे स्कूल की आवश्यकता थी. जो क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा शिक्षा से संस्कार और अनुशासन के साथ बच्चों का भविष्य अच्छा हो सके. हर मां- बाप का सपना होता है कि हमारे बच्चे शिक्षित हो और अपने मां- बाप का नाम रोशन करें.
पूर्व मारवाड़ी उच्च विद्यालय के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश महतो ने कहा जब भी इस स्कूल को हमारी मदद की जरूरत होगी हम हर संभव हम मदद करेंगे. कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य सोनुआ भाग 1 सुवागी मुर्मू, गोलमुंडा, पंचायत के मुखिया संजीव कंडियांग, संजय महतो, गंगाधर महतो, नवीन चंद्र महतो, पूर्व मुखिया केदार नाथ नायक, डायरेक्टर विवेक राज, स्कूल संचालन मुकेश महतो, शिक्षिका अमृता सिन्हा, सीमा कुमारी, और क्षेत्र के काफी संख्या से अभिभावक के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद थी.
