सोनुआ/ Jayant Pramanik सोनुआ प्रखंड के दो स्कूल एसएस +2 हाई स्कूल में कुल 851 विद्यार्थियों में से 825 विद्यार्थी शुक्रवार को हिंदी की परीक्षा में शामिल हुए. सोनुआ बालक मध्य विद्यालय में कुल 210 विद्यार्थी है जिसमें 201 परिक्षा में शामिल हुए है. शान्ति पूर्ण रूप से सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया.
विज्ञापन
इसमें गोइलकेरा +2 उच्च विद्यालय, गुदड़ी एसएस उच्च विद्यालय, सोनुआ कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल, गोविंदपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय, राखासाई उत्क्रमित उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, माहुलडीहा उच्च विद्यालय, सेरेंगदा प्राथमिक उच्च विद्यालय, लोंजो उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पांसुआ उत्क्रमित उच्च विद्यालय के परीक्षार्थी शामिल हुए.
विज्ञापन