सोनुआ (Jayant Pramanik) सोनुआ प्रखण्ड स्वास्थ्य सहिया संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से सोनुआ अस्पताल के अंतर्गत कार्यरत सभी सहिया दीदी हड़ताल पर हैं. गुरुवार को 18 सूत्रों की मांग को लेकर सोनुआ अस्पताल के सामने धरने पर बैठकर अपनी मांगों को बुलंद किया.
मौके पर हड़ताल पर बैठे सहिया दीदियों ने कहा कि वे विगत 15 वर्ष से झारखण्ड सरकार के स्वास्थ विभाग में काम करते आ रहे हैं. सभी सहिया दीदी को प्रोत्साहन राशि 2000 रुपये के बदले 18000 रुपये राज्य मानदेय दिया जाय. इसके साथ ही सहियाओं ने कहा कि वे सुदूर क्षेत्र में भी काम करने जाते हैं, इसलिये उन्हें साईकिल के जगह स्कूटी दिया जाय.
मौके पर पार्लबी सुरीन, रंजीता प्रधान, राष्ट्रवाला कैबर्ट, मालती हेंब्रम, प्रीति पान, ज्योति प्रधान, सुलेखा तांती, दयामनी मांझी एवं सभी सहिया दीदी मौजूद रहीं.