सोनुआ Jayant Pramanik प्रखंड के मदांग जाहिर में नवयुवक संघ मदांग जाहिर द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुआ. मदांग जाहिर स्कूल मैदान में मंगलवार और बुधवार को आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेल और प्रतिस्पर्धा आयोजित किए गए.
मैदान के पास स्थित तालाब में बुधवार को आयोजित तैराकी रेस काफी आकर्षक और मनोरंजक रहा, जिसे देखने के लिए तालाब के चारों ओर हजारों लोगों की भीड़ जमा हुई. खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में कमिटी के दिनेश प्रधान, अमरेश प्रधान, फिरोज प्रधान, बनबिहारी प्रधान, शिवकुमार प्रधान, अखिलेश प्रधान, विकास प्रधान, संजीत प्रधान, रूपेश प्रधान, चंद्रशेखर प्रधान, चंदन प्रधान, अंकित प्रधान, किशोर प्रधान, अनुज प्रधान समेत अन्य सदस्यों का योगदान रहा.
ये प्रतिभागी रहे विजेता और उपविजेता
तैराकी में बनकुमार हेंब्रम विजेता और गोमिया कायम उपविजेता, बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़ में सावन हांसदा विजेता और होनहागा बाबू उपविजेता, बच्चों के लिए 200 मीटर दौड़ में बोदरा बाबू विजेता और अभिजीत बोदरा उपविजेता, जवानों के लिए 1500 मीटर दौड़ में सुरेश सवैयाँ विजेता और बाग़ुन जामुदा उपविजेता, मेढ़क रेस में अजित बोदरा विजेता और किस्मत चांपिया उपविजेता, सुई धागा रेस में सुनीता गागराई विजेता और वंदना महतो उपविजेता, लड़कियों के लिए 100 मीटर दौड़ में तुलसी बोदरा विजेता और पूनम बोबोंगा उपविजेता, बिस्कुट रेस में शंकर महतो विजेता और शिवा गोप उपविजेता, जवानों के लिए 100 मीटर दौड़ में राम महतो विजेता और लखन हांसदा उपविजेता रहे.
देखें video