सोनुआ Jayant Pramanik प्रखण्ड के पोड़ाहाट में महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के मौके पर पोड़ाहाट राजा वीर अर्जुन सिंह विकास समिति द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरूवार को शुभारंभ किया गया.

विज्ञापन
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र में माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन होगा. खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों, युवक- युवतियों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए कई खेल और प्रतिस्पर्धा आयोजित किये गए हैं. विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी खेल प्रतिभा दिखाने पहुंचे थे. मौके पर अध्यक्ष श्यामू महतो, चक्रधारी साहू, प्राण कुमार साहू, लालाबाबू महतो, जितेंद्र राउत, मधुसूदन परसेंट, रमाकांत कटीयर, सराद महतो, अन्य वीर अर्जुन सिंह विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे.

विज्ञापन