सोनुआ Report By Jayant Pramanik प्रखण्ड के बिनका में मकर संक्रांति एवं कुड़मी नव वर्ष के उपलक्ष्य में नव युवक संघ बिनका द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता उद्धाटन शुकवार को मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी और आंदोलनकारी अमित महतो ने ग्रामीण के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
विज्ञापन
प्रतियोगिता में बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई खेल और प्रतिस्पर्धा आयोजित किया गया. इस खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन होगा. मौके पर रामेश्वर महतो, मनोज महतो, जगबंधु महतो, बंधन महतो, सुमित महतो, सचिन महतो, दीप भाई पटेल, अली महतो, बासुदेव महतो आदि सदस्य उपस्थित थे.
विज्ञापन