सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखंड के देवांवीर पंचायत के कोंकुवा गांव में गोल्डन इगल क्लब के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रांची रिम्स के डॉक्टर सह समाजसेवी मनोज कुमार कोड़ाह उपस्थित थे. इस अवसर पर बच्चों व बड़ों के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
इस अवसर पर युवाओं का दौड़, लड़कियों का आठ सौ मीटर दौड़, छोटी लड़कियों का सौ मीटर दौड़, बुजुर्गों का दो सौ मीटर दौड़, साइकिल रेस समेत अन्य खेलों में बच्चों व बड़ों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं इस अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच अलोना स्पोर्टिंग व बपा नायक सरायकेला के बीच खेला गया. जहां अलोना स्पोर्टिंग क्लब की टीम विजयी रहीं.
इससे पहले मुख्य अतिथि डॉ. मनोज कुमार कोड़ाह ने फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. वहीं विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया. मौके पर संबोधित करते हुये डॉक्टर मनोज कुमार कोड़ाह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन किया जाना सराहनीय है. इससे गांवों में छिपी प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि हमारे झारखंड के कई खिलाड़ी देश- विदेश में क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं. क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस अवसर पर मौजूद विशिष्ट अतिथि राम कोड़ाह, संतोष अंगरिया, डेविल मेराल, अजय मेराल के अलावे समिति के संरक्षक जितेन्द्र चाकी, अध्यक्ष नारायण चाकी ने भी संबोधित करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर रामराई चाकी, तुराम चाकी, अनील चाकी, सतीश चाकी, चन्द्रमोहन चाकी, लालमोहन चाकी, जितेन्द्र चाकी, अमर सिंह चाकी समेत आयोजन समिति के अन्य सदस्य व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.