सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के देवबीर पंचायत के तैरा रामोसाई रोड को श्रमदान कर बनाया गया. मुखिया ज्योति सोय के प्रतिनिधि एवं सामाजसेवी सुभाष चन्द कुंकल, झारखंड पार्टी केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा एवं ग्रामीणों के सहयोग से इस सड़क को बनाया गया. यह सड़क कुईड़ा पंचायत से देववीर पंचायत को जोड़ने वाली सड़क जो की कुईड़ा, देवबीर, रामोसाई, तैरा, असंतलिया गांव को जोड़ती है. विगत कई सालों से सांसद, विधायकों को लिखकर एवं मौखिक रूप से ग्रामीणों द्वारा सड़क बनवाने की अपील की जा रही थी पर उनके उदासीन रवैया के कारण देवावीर, रामोसाई, तैरा,की जनता आपसी सहयोग से सड़क का मरम्मती किया गया.
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर, मुखिया द्वारा मुरूम, नाश्ता, जेसीबी मशीन और झारखण्ड पार्टी द्वारा पत्थर का बदोबस्त किया गया. बरसात में हमेशा स्कूल जाते बच्चे ग्रामीण एवं दो चक्का से गुजरने वाले लोग अक्सर वहां गिर जाते थे. आए दिन ट्रैक्टर, टेंपो, चार चक्का फस जाता जिससे जाम हो जाता था. इसलिए ग्रामीणों ने इसका निर्माण श्रमदान से किया.
मौके पर मुख्य रूप से राजेश बोईपाई, नीलम्बर पान, दीपक तिर्की, नन्दलाल बान्दहा, बिरसिंह खण्डाईत, मंगल बोईपाई,रघु नायक, भगवान नायक, धोनी बोईपाई, बमिया बाईपाई, सतीश कोड़ा, प्रचित प्रधान, कारो बाईपाई, बाबुलु बोदरा, लादू बाईपाई, सोमनाथ बोईपाई, विश्वानाथ बोईपाई, नारेश नायक, बुसु नायक, रतनलाल बोईपाई, ग्रामीण और बच्चे सम्मिलित हुए.