सोनुआ Report By Jayant Pramanik प्रखंड के धोबाघाट मैदान में शनिवार को न्यू युवा संघ धोबाघाट छनकटा द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका सोमवार को समापन किया जाएगा.


विज्ञापन
इस खेल में कुल 48 टीमों ने भाग लिया है. आज का पहला मैच नीलाइगोट एफसी और एनटीआर एफसी के बीच खेला गया. मौके पर कुंवर सिंह वानरा, लक्ष्मण तीयू, सीताराम बानरा, स्मॉल दिग्गी, सन्तान बानरा, कारगिल बानरा अन्य कमिटी सदस्य उपस्थित थे.

विज्ञापन