सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) सोनुआ के सरकारी कार्यालयों, विभिन्न स्कूलों और थाना में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. वीर अर्जुन सिंह कॉलेज, मध्य विद्यालय महुलडीहा, एसएस हाई स्कूल सोनुआ, सोनुआ प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय और सोनुआ थाना परिसर में विद्यार्थियों, कर्मियों और पुलिस जवानों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता से सम्बन्धित शपथ दिलाया गया.
ये लिया शपथ
मैं शपथ लेता हूं / लेती हूं, कि
सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/ रखूंगी. यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊंगा / करवाऊंगी. दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा / पहनूंगी. कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा/लगाऊंगी….. कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा /चलाऊंगी. वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/ करूंगी. मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/ दूंगी. सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/ रहूंगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur