सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ-लोंजो सड़क पर बारिश से डायवर्सन कीचड़मय हो गया है. इससे इस रास्ते से जाने वाले स्कूली बच्चों के साथ जो वाहन चालकों को यहाँ पार होना मुश्किल हो गया है. मदांग जाहिर गांव से लोंजो तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसमें उदयपुर गांव के पास दो पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. पुलिया निर्माण स्थल में बनाया गया डायवर्सन पिछले दो दिनों की बारिश से कीचड़मय हो गया है.
विज्ञापन
डायवर्सन कीचड़मय होने के कारण खास कर स्कूली बच्चों को स्कूल में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण डायवर्सन को दुरुस्त करने की माँग कर रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि डायवर्सन को ठीक करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिया जाएगा. जिससे ग्रामीणों को आवागमन के लिए परेशानी न हो.
विज्ञापन