सोनुआ/Jayant Pramanik प्रखंड के बेगुना से लोटापहाड़ होते हुए गोईलकेरा के ईचाहातु तक 14 किलोमीटर ग्रामीण मुख्य सड़क की मरम्मति 3.76 करोड़ रुपये की लागत से हुई है, इस सड़क की मरम्मति और पिचिंग का काम कुछ महीनों पहले ही पूरा हुआ है.
लेकिन पहली बरसात में ही इस सड़क की हालत बिगड़ने लगी है और कई जगह सड़क में गड्ढे बन गये हैं. जिससे क्षेत्र के लोग सड़क के मरम्मति कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं. अब इस सड़क के मामले को क्षेत्र की विधायक सह मंत्री जोबा माझी ने गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लिया है. मंत्री ने इस सड़क के मामले में आरईओ विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की और अधूरे सड़क को तुरंत पूर्ण कराने और जर्जर सड़क की मरम्मत कराने को कहा हैं. मंत्री ने पूरे मामले की जांच कराने को कहा है और दोषी संवेदक और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. इस सड़क के बारे में क्षेत्र के ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर सोनुआ की प्रखण्ड प्रमुख नंदनी सोय ने भी सड़क का निरीक्षण किया था. उन्होंने भी इस मामले जिला के वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात की थी.