सोनुआ/Jayant Pramanik : कोल्हान के जंगल में नक्सलियों ने मंगलवार को हुई आईईडी विस्फोट कर सीआरपीएफ का सामान ले जा रहे ट्रैक्टर को उड़ा दिया था. गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा के पास हुई इस घटना में टैक्ट्रर के खलासी की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी जबकि चालक का चाईबासा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए बुधवार दोपहर करीब बारह बजे राजगांव चौक पर चक्रधरपुर सोनुआ मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई.
ग्रामीणों में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी देखी गई. इस प्रदर्शन में काफ़ी संख्या में आहारबेड़ा, तैरा गांव, बंधोडिह टोला आदि कई गांव के ग्रामीण शामिल थे. ग्रामीण आईईडी विस्फोट से मृतक लोबो गोप व घायल चालक पकलू बोदरा को मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे.
इधर, सड़क जाम के लगभग डेढ़ घंटा से अधिक होने के बावजूद कोई भी प्रशासनिक या पुलिस अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीण काफी आक्रोश नजर आ रहे हैं.