सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ-गोईलकेरा मुख्य मार्ग पर टाटा मैजिक वाहन के धक्के से बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाईक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना चक्रधरपुर-गोईलकेरा मुख्य मार्ग के टुनिया गाँव के पास शुक्रवार देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर से गोईलकेरा की ओर जा रहे बाईक सवार दो युवकों को सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार टाटा मैजिक वाहन ने धक्का मार दिया.
विज्ञापन
इस घटना में अनिल गोप (20) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बिरसा बरजो (16 ) गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को सोनुआ पुलिस सोनुआ अस्पताल लेकर गई. घायल युवक का सोनुआ अस्पताल में ईलाज चल रहा है. दोनों युवक गुदड़ी थाना क्षेत्र के गिरू गाँव के निवासी हैं और गोईलकेरा में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.
विज्ञापन