सोनुआ Report By Jayant Pramanik प्रखंड के महुलडीहा मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नव युवक संघ महुलडीहा द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ. इस खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सोनुआ भाग 2 के जिला परिषद सदस्य जगदीश नायक शामिल हुए.

खेलकूद प्रतियोगिता में सीनियर साइकिल रेस में वैधमारा निवासी सेलमन जामुदा प्रथम स्थान और बुरूडीह निवासी जोंकों सुंडी द्वितीय स्थान में रहे, दोनों मैदान का कुल 20 चक्कर लगाकर विजेता रहे. जिन्हें अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा विभिन्न खेलो के विजेता और उपविजेता को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता बच्चों, युवाओं और युवतियों के लिए कई प्रतिस्पर्धा आयोजित किए गए थे. महिलाओं के लिए संस्कृतिक नृत्य आयोजित किया गया था. मौके पर डाक्टर महतो, सुंदरलाल महतो, लखींद्र महतो, सचिन प्रमाणिक, ऋषिकेश महतो, नव युवक संघ महुलडीहा के सदस्य उपस्थित थे.
