सोनुआ/ Jayant Pramanik : भाजपा नेत्री एसटी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रानी बंदिया ने पूर्व विधायक विधायक बहादुर उरांव के द्वारा सांसद गीता कोड़ा के ऊपर दिए बयान का विरोध करते हुए बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि सिंहभूम की दिग्गज सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने से महागठबंधन में खलबली मची हुई है. इसका जीवंत उदाहरण यह है कि अभी तक महागठबंधन सिंहभूम सीट पर किसे उतरे इसपर चिंतन जारी है. इससे यह साफ होता है कि महागठबंधन घबराई हुई है.
यही कारण है कि चक्रधरपुर के पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने गीता कोड़ा को लेकर अशोभनीय बयान बाजी किया हैं. जिसका मैं विरोध करती हूं. सभी को जानकारी है कि गीता कोड़ा ने आदिवासी के हित में कार्य कर पूरे विश्व में आदिवासियों की हितैसी बन चुकी है. इससे प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी उन्हें पर्टी में स्वीकार किया है. मुझे प्रतीत होता है कि बहादुर उरांव की उम्र का जिस पड़ाव पर पहुँच गई हैं, उस पर उन्हें मेरे विचार पर राजनीतिक से संन्यास ले लेना चाहिए.हम सभी आदिवासी कार्यकर्ता उनका हमेशा सम्मान किए हैं और आगे भी करते रहेंगे.