सोनुआ/ Jayant Pramanik रामनवमी को लेकर रविवार को महुलड़िहा अखाड़ा समिति द्वारा जुलूस निकाला गया. जिसमे पूरा सोनुआ जय श्री राम के उदघोष से गूंज उठा. सोनुआ के महुलडिहा से निकला जुलूस चाँदनी चौक, बाजार चेकनाका होते हुए वापस मंदिर पहुंचा.


विज्ञापन
इस दौरान अखाड़ा में युवकों द्वारा एक से एक करतब दिखाए गए. इसके पूर्व सोनुआ के सभी हनुमान मंदिरो में पूजा- अर्चना की गयी. वही लोगों ने आने- अपने घरों में झंडा पूजन किया. सोनुआ में विधि- व्यवस्था को लेकर बीडीओ सोमनाथ उरांव, सीओ अनुज टेटे, सर्किल इंस्पेक्टर महानंद सुरीन व थाना प्रभारी संजय कुमार नायक पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे. इसके अलावे पोड़ाहाट व लोटापहाड़ में भी झंडा लेकर जुलूस निकाला गया.

विज्ञापन