सोनुआ/Jayant Pramanik क्षेत्र में भाई- बहन के पवित्र रिश्तों का त्यौहार रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा. इसे लेकर सोनुआ बाजार सज चुका है. सोनुआ में जगह- जगह राखियों की दुकानें लगायी गई हैं. जहां बहनें अपने भाईयों के लिए तरह- तरह की राखियों की खरीदारी के लिए पहुंच रही है.

विज्ञापन
इन राखियों की दुकानों में पांच रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक की राखियां बेची जा रही है. सबसे ज्यादा डिमांड स्टोन वाली राखियों की है. वहीं महिलाओं के लिए भी लुंबा राखी दुकानों में उपलब्ध है.

विज्ञापन