सोनुआ/Jayant Pramanik हावड़ा- मुंबई मुख्य मार्ग पर उत्कल एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना होने से बाल- बाल बच गई. समय रहते चालक के सूझबूझ के कारण ट्रेन को रोक दिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा- मुंबई मुख्य मार्ग चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ- टुनिया रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की सुबह लगभग 8:15 बजे राउरकेला के तरफ जा रही थी.
इसी बीच सोनुआ और टुनिया रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी फ्रैक्चर पायी गयी. उसी समय उसी रेल पटरी से उत्कल एक्सप्रेस गुजर रही थी. रेल पटरी के क्षतिग्रस्त स्थिति की सूचना तत्काल उत्कल एक्सप्रेस के चालक को दी गई. जिसके बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया.
उसके बाद रेल पटरी की मरम्मत की गयी. रेल पटरी को दुरुस्त करने के लगभग 1 घंटे बाद 9:15 बजे ट्रेन को मौके से गंतव्य मार्ग के लिए रवाना किया गया. रेल पटरी के क्षतिग्रस्त होने की सुचना समय पर मिलने के वजह से बड़ा हादसा टल गया. हालांकि इस घटना के बाद से डाउन लाइन पर लगभग 1 घंटे तक हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर परिचालन ठप रहा.