सोनुआ/ Jayant Pramanik रेलवे स्टेशन में पुराने जर्जर फुट ओवरब्रिज को तीन महीने पहले तोड़े जाने के बाद भी निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूरा नहीं किया जा रहा है. जिससे यहां यात्रियों को काफी समस्या हो रही थी. फुट ओवरब्रिज नहीं होने से यात्रियों को काफी मुश्किल से रेलवे लाईन क्रॉस करना पड़ता है.
खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक समस्या हो रही है. इस विषय को लेकर झामुमो नेता दीपक प्रधान ने चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम को पत्र लिखकर यात्रियों की समस्या से अवगत कराते हुए नया फुट ओवरब्रिज का निर्माण जल्द पूरा करने की मांग उठाई. ज्ञात हो कि मंगलवार को रेलवे द्वारा 7 घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर लेकर रेल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्य किया गया. इस मेगा ब्लॉक में सोनुआ रेलवे स्टेशन में नये फुट ओवरब्रिज के निर्माण की उम्मीद लोगों को थी लेकिन यहां फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य नहीं किया गया.