सोनुआ /Jayant Pramanik प्रखंड के बारी और गजपुर स्थित मुख्य सड़क के बीच बन रहे पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. पुलिया के निर्माण को लेकर ठेकेदार के द्वारा बारी गांव के पास डायवर्सन का निर्माण किया गया है, लेकिन डायवर्सन निर्माण में सिर्फ मिट्टी डाल दिया गया है. जिससे बारिश के कारण डायवर्सन कीचड़मय हो गया है.
जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. बच्चों साइकिल पार करने में परेशानी हो रही है. वहीं वाहनों के फंस जाने से वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है. डायवर्सन कीचड़मय होने के कारण कई बार ग्रामीण बाईक से गिर कर घायल भी हुए हैं. जिससे ग्रामीणों में ठेकेदार के प्रति काफी रोष है. ग्रामीणों ने पुलिया का निर्माण जल्द पूर्ण करने या डायवर्सन को दुरुस्त करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.