सोनुआ/ Jayant Pramanik थाना क्षेत्र में मागे पर्व देखकर अपने घर लौट रही एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गुरुवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छनकट्टा गांव के 36 वर्षीय पातर कुदादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक छनकट्टा गांव में मागे पर्व देखने एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने सहेली के यहां गई थी. विगत नौ मार्च दोपहर के समय नाबालिग़ लड़की छनकट्टा गांव से वापस अपनी गांव लौट रही थी.इस दौरान रास्ते में छनकट्टा गांव के पातर कुदादा ने नाबालिग लड़की को अकेली देख उसे जबरन झाड़ियों में ले जाकर जोर- जबरदस्ती दुष्कर्म किया. जिसके बाद आरोपी घटना की जानकारी किसी को नहीं देने और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. पीड़िता नाबालिग लड़की घर लौट कर आप- बीती परिजनों को बतायी. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत 12 मार्च को सोनुआ थाना पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सोनुआ पुलिस 12 मार्च को सोनुआ थाना कांड संख्या 10/25 में भारतीय दंड संहिता 61(1) व पॉक्सो एक्ट 4/6 में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
