पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी थाना क्षेत्र के जंगल से तीन पीएलएफआई नक्सलियों को सुरक्षाबलो ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए नक्सलियों का नाम रमाय भैसा, दामु बरजो और मंगरा टुटी उर्फ मतियस टुटी बताया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने इनके पास से 12 बोर का एक दोनाली रायफल, 06 जिन्दा गोली, 7.2 एमएम का 01 जिन्दा कारतूस तथा लेवी से संबंधित पर्चा एवं चंदा रसीद बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुदडी थाना क्षेत्र के चिरकेल गुंडीदिरि, जराकेल के आसपास के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पीएलएफआई नक्सली संगठन दिनेश गोप दस्ते के तीन सदस्यों के भ्रमणशील होने की सुचना मिली थी. इस सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा सशस्त्र बलों के साथ बिरकेल के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में अभियान चलाया गया. इस दौरान जंगल में तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पाये गये. तीनों संदिग्धों से पुतापूछ करने पर उन्होंने अपना नाम रमाय भैसा, दामु बरजो और मंगरा टुटी उर्फ मतियस टुटी थाना गुदड़ी जिला प. सिंहभूम बताया. तीनों संदिग्ध व्यक्तियों की बारी- बारी से तलाशी लेने पर उनके पास से एक 12 बोर का दोनाली रायफल, 06 जिन्दा गोली, 7.2 एमएम का 01 जिन्दा कारतूस तथा लेवी से संबंधित पर्चा एवं चंदा रसीद बरामद हुआ. जिसके बाद तीनों संदिग्धों को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा सुसंगत धाराओं के तहत इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वैसे इसे बड़ी सफलता इसलिए भी कह सकते हैं कि दो दिन पूर्व मनोहरपुर के भाजपा नेता सह पूर्व विधायक गरुचरण नायक पर जानलेवा हमला और उनके दो अंगरक्षकों की हत्या के बाद हथियार लूट की घटना के बाद राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर थी और सरकार एवं सुरक्षाबलों की जमकर आलोचना हो रही थी.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे
- ichagarh-third-round-counting ईचागढ़: तीसरे राउंड की समाप्ति पर झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे