सोनुआ/ Jayant Pramanik थाना परिसर में सोमवार को ईद व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान दोनों पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर उपस्थित बीडीओ सोमनाथ उरांव, सीओ अनुज टेटे व थाना प्रभारी संजय नायक ने ईद व रामनवमी को लेकर आवश्यक जानकारी दी.

विज्ञापन
दोनो त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए समिति के सदस्यों से कई सुझाव पर चर्चा की गई. मौके पर बीस सूत्री पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, जिप सदस्य सुहागी मुर्मू, जगदीश नायक, मुखिया नूर हांसदा, गुणवंत नायक, गंगाराम हेम्ब्रम, श्माय सुन्दर महतो, फिर्दोश खान, सद्दाम खान, सुलतान हॉक, बन निहारी प्रधान, प्रणव रजक, दौलत खान, राम नारायण प्रसाद समेत काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.

विज्ञापन