सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) सोनुआ- कुईड़ा मुख्य सड़क के महुलडीहा चौक से बिनका चौक के तक पीसीसी ढलाई का कार्य ग्रामीणों के जन आंदोलन के बाद शुरू हुआ. इस कार्य से पूर्व बिनका और आसपास के गांव के देवरी द्वारा पूजा- अर्चना किया गया.

विज्ञापन
पूजा- अर्चना के बाद पीसीसी ढलाई का कार्य शुरू हुआ. सोनुआ- कुईड़ा मुख्य सड़क का निर्माण कार्य सोनुआ और गोईलकेरा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों के जन आंदोलन के बाद शुरू हुआ है. इस सड़क का निर्माण कार्य अब प्रगति पर है. पूजा- अर्चना के मौके पर क्षेत्र के युवा आंदोलनकारी अमित महतो, कुईड़ा के मुखिया डॉ दिनेश बोयपाई, मनोज महतो, जगबंधु महतो, नटवार नायक, समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीण मौजूद थे.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन