सोनुआ (Jayant Pramanik) प्रखंड के पनसुआ के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण पनसुआ गांव में ही करने की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की है. शुक्रवार को ग्रामीणों ने गांव में ग्रामसभा कर इस बारे में उपायुक्त के नाम मांगपत्र तैयार किया.


मौके पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य उप केंद्र भवन का निर्माण दूसरे गांव में करने का विरोध भी जताया. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्र पनसुआ के भवन निर्माण के लिये भवन निर्माण विभाग से टेंडर हुआ है. लेकिन ठेकेदार द्वारा पनसुआ गांव में जमीन नहीं होने का हवाला देकर भवन निर्माण का स्थल बदलकर झुंपुरा गांव में निर्माण के लिये ले आऊट किया गया है, जिसका पनसुआ के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि पनसुआ गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र भवन बनाने के लिये ग्रामीण रैयत जमीन दान में देने को तैयार हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि पनसुआ गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र भवन बनने से इसके आसपास के सुदूर क्षेत्र में स्थित उदालखम, डाऊ, सकोड़ा, बांसकाटा, मुजनियां, मुंडरी, बाईबेड़ा आदि दर्जनों गावों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा, क्योंकि भौगोलिक दृष्टि से इन गावों के केंद्र में पनसुआ गांव स्थित है. इसके साथ ही पनसुआ डैम में पर्यटन के लिये आनेवाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. मौके पर ज्योति किरण बानरा, अमित अंगरिया, अर्जुन महापात्रो, ओड़ेया देवगम, गोमेया बुरुमा, केरसे लागुरी, ऊदय सिंह अंगरिया समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
