सोनूआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड में नये साल के पहले रविवार को सोनुआ के पनसुआं में पिकनिक मनाने के लिए काफी संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ी थी. पनसुआं डैम पिकनिक मनाने पहुंचे पर्यटकों ने डैम के प्राकृतिक सौंदर्य को देख कर मंत्रमुग्ध हो गये.
विज्ञापन
कई लोग अपने परिवार के साथ तो कई युवा अपने दोस्तों के साथ पनसुआं डैम पिकनिक मनाने पहुंचे थे. इस दौरान पर्यटकों ने लजीज व्यजनों के साथ डैम में स्पीड बोटिंग आनंद उठाया. पिकनिक मनाने आये युवा डीजे के धुन पर जमकर डांस किया.
विज्ञापन