सोनुआ/Jayant Pramanik गुदड़ी प्रखंड सभागार, में झारखंड हाई इम्पैक्ट मेगा वाटर शेड (जीवि दा हासा ) परियोजना के तहत एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जीवि दा हासा परियोजना के बारे में जानकारी दी गयी.

बता दें कि यह परियोजना झारखंड के 7 जिलों के 15 प्रखंडों में संचालित हो रहा है. अभी 9 अन्य नॉन इंटेनसिव प्रखंडों में इसके तहत आरआईडीजीई टू वैली एप्रोच में डीआरपी बनाना, तथा योजना का प्राथमिकीकरण का कार्य होना है, जिसमें गुदड़ी प्रखंड भी शामिल है.
योजनाओं का क्रियान्वयन मनरेगा द्वारा किया जाना है. परियोजना का उद्देश्य ग्रामीणों को केवल मनरेगा से काम दिलाना ही नही अपितु योजना निर्माण के क्राफ्ट्स आजीविका संवर्धन भी है, जिसमें विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आजीविका सुनिश्चित करने का लक्ष्य है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, राजू कच्चप जिला समन्वयक बीआरएलएफ, निशांत कुमार, रवि विश्वकर्म अजीत उराम, कुंवारी बरजो, मुखिया बिरकेल सहित पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे.
