सोनुआ Jayant Pramanik हाट बाजार में श्री श्री लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा आयोजित उड़िया ओपेरा का सोमवार को सोनुआ थाना के सब इंस्पेक्टर राम प्रवेश राय और पूर्व सोनापोस पंचायत सदस्य बसंत प्रधान ने दीप प्रज्ज्वलित करके एवं फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया.


विज्ञापन
सोनुआ के विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में महिला एवं पुरुष ओपेरा देखने पहुंचे थे. मौके पर चंदन साहू, गोपाल प्रधान, अभिषेक चौरसिया, शिव सुन्दर प्रधान, कार्तिक राउत, जितेन्द्र प्रधान, मनोज प्रधान, गौतम प्रधान, एवं कमटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.

विज्ञापन