सोनुआ/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने NIA की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के 8 ठिकानों पर छापेमारी की है.
एनआईए ने यह कार्रवाई मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ और गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सल संगठन से जुड़े आठ लोगों के घर पर की है. एनआईए की टीम ने तलाशी के दौरान कई दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, सामान बरामद किया है.
बता दें कि 4 जनवरी 2022 को भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर भाकपा माओवादी नक्सलियों ने गोइलकेरा प्रखंड के झीलरूआ में एक समारोह के दौरान हमला कर दिया था. इस हमले में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को एक जवान ने भीड़ का फायदा उठाते हुए विधायक को लेकर भागने में कामयाब रहा था. इसमें दोनों की जान बच गई थी, लेकिन नक्सलियों ने उनके दो अंगरक्षकों की हत्या कर उनके हथियार लूट कर फरार हो गए थे.
पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले की जांच अब एनआईए जांच कर रही हैं. एनआईए ने हाल ही में नक्सली सदन कोड़ा उर्फ साजन को 3 दिन की रिमांड पर लिया था. नक्सली कुलदीप गंझू को भी एनआईए ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. 22 दिसंबर 2022 को कुलदीप गंझू ने आत्मसमर्पण किया था. बता दें कि एनआईए ने इस मामले में एक जनवरी को 14 आरोपियों के खिलाफ रांची के एनआईए की विशेष अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया था.
Reporter for Industrial Area Adityapur