सोनुआ: आधार कार्ड में उम्र में हुई त्रुटि के कारण सोनुवा प्रखंड क्षेत्र के गोलासाई व उड़नियां गांव के दो वृद्ध पेंशन योजना से वंचित है

. वृद्धावस्था में पेंशन नहीं मिलने से दोनो काफी परेशन है. सोनुवा प्रखंड के आसनतलिया पंचायत के गोलासाई गांव के घनश्याम गुंदूवा ने बताया कि उनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक है लेकिन, आधार कार्ड में उनकी उम्र गलती से 25 वर्ष अंकित हो गई हैं, जिस कारण वे पेंशन योजना से वंचित है. उन्होंने आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन आधार कार्ड संशोधन नहीं हो पाया. वहीं अन्य एक मामला सोनुवा प्रखंड के पोड़ाहाट पंचायत के उड़नियां गांव की हैं. गांव की वृद्ध महिला फूलो माझीयान अपनी वास्तविक उम्र 75 वर्ष बताती हैं, लेकिन उनकी आधार कार्ड में गलती से उनकी उम्र 53 वर्ष अंकित हो गया है. जिससे वह भी पेंशन योजना से वंचित हैं. घनश्याम गुंदूवा व फूलो माझीयान ने प्रखंड प्रशासन से आधार कार्ड में सुधार कर पेंशन योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगायी हैं.
