सोनुआ Jayant Pramanik प्रखण्ड के चेकनाका से गजपुर तक 13.49 किलोमीटर जर्जर सड़क का 61.58 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्माण होगा. राज्य की मंत्री जोबा माझी ने बुधवार को इस सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया.

विज्ञापन
सोनुआ के चेकनाका से मधुपुर, बिक्रमपुर, खड़ीमाटी, बारी होते हुए गजपुर तक यह सड़क लंबे समय से काफी जर्जर हाल में है, जिसके निर्माण की मांग क्षेत्र के लोग लंबे समय से कर रहे थे. शिलान्यास के मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री जोबा माझी ने कहा कि इस सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा, जिसमें सड़क का चौड़ीकरण भी होगा. सड़क गुणवत्तापूर्ण बनेगा जिससे क्षेत्र के लोगों की अवागमन की समस्या दूर होगी.

विज्ञापन