सोनुआ/Jayant Pramanik झारखंड सरकार द्वारा पिछले दिनों के कैबिनेट की बैठक में झारखंड के सात जिलों के पिछड़ा वर्ग को ईडब्ल्यूएस के कोटे से सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण का लाभ देने का निर्णय लिया गया है. पश्चिमी सिहंभूम, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, दुमका और खूंटी जिला में जिला स्तरीय पदों में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण शून्य है.
विज्ञापन
इसको लेकर मंत्रीमंडल के बैठक में यह निर्णय लिया गया कि फिलहाल राज्य के सिर्फ इन सात जिलों के पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस के कोटे से सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण का लाभ दिया जायेगा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला के जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष दीपक प्रधान ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इन जिलों में पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलने वाले 10% का आरक्षण का लाभ मिलेगा.
विज्ञापन